1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 14 Nov 2024 04:28:22 PM IST
- फ़ोटो
ARWAL: निशिकांत सिन्हा ने गुरुवार को अरवल के किंजर बाजार स्थित नगला में बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर और भारत के लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। यह क्षण सिर्फ श्रद्धांजलि का नहीं, बल्कि उनके महान विचारों और संघर्ष की विरासत को अपने दिल में फिर से बसाने का था।
इसके साथ ही जहानाबाद और अरवल जिले के संयुक्त "जन आशीर्वाद संवाद" कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस संवाद यात्रा का उद्देश्य सिर्फ लोगों तक पहुंचना नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति के दिल से जुड़ना है, जो न्याय, समानता, और गरिमा के अधिकार के लिए लड़ाई में हमारे साथ खड़ा है।
यह यात्रा किंजर से शुरू होकर बाबू जगदेव प्रसाद की जन्म और शहादत की भूमि कुर्था, अरवल तक जाएगी। वहां की मिट्टी में आज भी उनके संघर्ष की गूंज है, और उस पवित्र भूमि पर जाकर उनकी अमर प्रेरणा को हम सब महसूस करेंगे।
