1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Tue, 06 Apr 2021 11:13:27 AM IST
- फ़ोटो
ARWAL : इस वक्त की बड़ी खबर अरवल से आ रही है, जहां किंजर थाना में तैनात महिला सिपाही ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.
मृतक सिपाही की पहचान कटिहार की रहने वाली मोनिका कुमारी के रुप में की गई है. मोनिका अभी अरवल के किंजर थाना में तैनात थी. महिला सिपाही के सुसाइड की खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच एसपी पहुंचे और मामले की जानकारी ले रहे हैं.
पुलिस के अधिकारियों के पहुंचने के बाद मृतक सिपाही की डेड बॉडी को फंदे से नीचे उतारा गया है, और उसके परिजनों को जानकारी दी गई है. वहीं अभी आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.