1st Bihar Published by: mritunjay Updated Thu, 09 Mar 2023 09:38:19 PM IST
- फ़ोटो
ARWAL: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर गुरुवार को पत्नी के साथ अरवल के शहर तेलपा पहुंचे। जहां आयोजित श्री राम कथा महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना की और स्वामी जी के प्रवचन को भी सुना। महामहिम के अरवल आगमन को लेकर शहर तेलपा में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया। श्री राम कथा महोत्सव में श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ देखी गयी।
राज्यपाल के आगमन के पूर्व से ही जिलाधिकारी जे. प्रियदर्शनी, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम, एडीएम ज्योति कुमार, डीडीसी रविंद्र कुमार ,वरीय उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत स्थानीय पुलिस के सभी अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। पंडाल में सभी लोगों के बैठने की जगह निर्धारित थी। महोत्सव में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था। स्वामी जी के प्रवचन के बीच जय श्री राम का उद्घोष गूंजता रहा। स्वामी जी ने कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी श्री राम कथा के माध्यम से दी।