1st Bihar Published by: mritunjay Updated Thu, 28 Nov 2024 09:27:51 PM IST
- फ़ोटो
ARWAL: अरवल जिले में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की तस्करी जारी है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वैन से 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। वही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर टीम ने मानिकपुर थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान एक संदिग्ध पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से 100 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 900 लीटर थी।
इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहा है।