1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Dec 2022 12:47:58 PM IST
- फ़ोटो
ARWAL : अरवल के एएसपी, सदर थानाध्यक्ष और महिला थानाध्यक्ष के खिलाफ अपहरण, चोरी समेत कई अन्य आरोपों में परिवाद पत्र दाखिल किया गया है। व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी रणधीर कुमार की अदालत में इन तीनों को सज़ा दिलाने की मांग की गई है। ये पूरा मामला पुलिस के खिलाफ किए गए एक मुक़दमे से शुरू हुआ है।
पीड़ित अधिवक्ता नागमणी कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी ने परिवाद पत्र संख्या 418/2022दायर कर आरोप लगाया है कि उनके पति नागमणि कुमार 18 दिसंबर को वोट डालने जा रहे थे। इसी दौरान अरवल एएसपी रौशन कुमार, सदर थानाध्यक्ष शंभु पासवान, महिला थानाध्यक्ष पुनम चौधरी, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, सचिन कुमार और कनीय अभियंता ग्रामिण कार्य विभाग दिनेश कुमार सहित 5-6 अज्ञात लोगों ने सुबह 8 बजे उनके पति का अपहरण कर लिया।
अपहरण के बाद उनके साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया। अरवल थाना में सिढ़ी पर मारपीट करते हुए पैसे और मोबाइल भी छीन लिए। घटना का कारण उनके पति द्वारा पुलिस पदाधिकारी पर किया गया मुकदमा है। उनके पति के हाथ में हथकड़ी लगाकर 24 घंटे के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने सुनवाई के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए परिवादी को साक्ष्य प्रस्तुत करने की तारीख निर्धारित की गई है।