1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Mon, 03 Feb 2020 01:25:56 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : बोध गया थाना इलाके में श्री रविशंकर आश्रम में एक बच्चे की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृत बच्चा वजीरगंज थाना के कर्जारा स्टेशन को रहने वाला है और कुछ महीने पहले ही इस आश्रम में वेद की शिक्षा लेने आया था. बच्चे की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.
बता दें कि इस आश्रम को श्री श्री रविशंकर जी ने स्थापित किया है, यहां कई सालों से छोटे-छोटे बच्चों को वेद और अन्य विषयों की शिक्षा दी जाती है. पीड़ित परिवार का कहना है कि बच्चा आश्रम का कुछ राज जान गया था और वह परिजनों को कुछ बताना चाह रहा था. आश्रम का राज खुल जाने के डर से उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बच्चा फोन पर रविवार को ही घर आने की बात कह रहा था पर उससे पहले ही उसकी हत्या कर द गई.
परिजनों ने बताया कि रविवार को तीन बजे उन्हें सूचना दी गई कि बच्चे की तबियत खराब हो गई है. उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया है. परिजन जब पहुंचे तब तक बच्चे की मौत हो गई थी. तब आश्रम वाले ने बताया कि बच्चे ने आत्महत्या कर ली है. परिजन का कहना है कि बच्चे के पूरे शरीर पिटाई का निशान है. पीड़ित परिवार पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग कर रहा है. पुलिस इस मामले में भी कुछ कहने को तैयार नहीं है.