नालंदा : एएसआई ने गोली मारकर किया सुसाइड, 25 जून को ही हुई थी शादी

1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Wed, 12 Aug 2020 12:48:50 PM IST

नालंदा : एएसआई ने गोली मारकर किया सुसाइड, 25 जून को ही हुई थी शादी

- फ़ोटो

NALNDA : झारखंड के गोलमुरी पुलिस केंद्र में तैनात पुलिस ऑफिसर तरुण पांडेय ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली .  तरुण मूल रुप से नालंदा के परबलपुर के रहने वाले थे.

मृतक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नालंदा के परबलपुर लाया गया, जहां शव पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.  

परवलपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी तरुण झारखंड पुलिस ने एएसआई के पद पर तैनात थे. इसी साल 25 जून को उनकी शादी हुई थी. कुछ दिन पहले ही वे अपनी  पत्नी को उनके मायके जमशेदपुर छोड़ आए थे और उसके बाद ड्यूटी पर लौट गए.  तरुण हैंडबॉल का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी भी रह चुके हैं. वे पहले  बीएसएफ में थे फिर बाद में छोड़कर उसने खेल कोटे से झारखंड में पुलिस की नौकरी हासिल की थी.