अस्पताल के कैदी वार्ड में सेक्स रैकेट का खुलासा, लड़की समेत कई लोग पकड़ाए

1st Bihar Published by: Updated Thu, 29 Sep 2022 09:44:43 AM IST

अस्पताल के कैदी वार्ड में सेक्स रैकेट का खुलासा, लड़की समेत कई लोग पकड़ाए

- फ़ोटो

VAISHALI: बड़ी खबर वैशाली से आ रही है, जहां सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। कैदी वार्ड के कर्मियों की मिलीभगत से सजायाफ्ता कैदी वार्ड में कॉल गर्ल के साथ रंगरेलियां मनाई जा रही थी। लड़की दूसरे प्रदेश से बिहार बुलाई गई थी। सूचना मिलते ही करताहा SHO प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और तब मामले की पोल खुली। 




सदर अस्पताल से इस तरह का मामला सामने आना काफी शर्मनाक है। यहां कैदी वार्ड में दूसरे राज्य से कॉल गर्ल को बुलाया गया था और सभी कर्मचारी लड़की के साथ रंगरेलियां मना रहे थे। करताहा SHO प्रवीण कुमार को इसकी गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद वह तुरंत अस्पताल के कैदी वार्ड में पहुंच गए। वहां का नज़ारा देखकर खुद उनके भी होश उड़ गए। 




SDPO ने कॉल गर्ल, वार्ड बॉय समेत कई को अपने साथ थाने ले गए और उनसे पूछताछ की जा रही है। SDPO ने बुधवार की रात ये कार्रवाई की। इस दौरान पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।