Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख RJD में आकर फंस गये राहुल शर्मा? जगदीश शर्मा के बेटे को घोसी से टिकट नहीं मिला, माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार Jawed Habib: स्टाइल के बाद स्कैम? जावेद हबीब और परिवार पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप Bihar election 2025 : JDU में भूचाल, कई कद्दावर नेता छोड़ रहे पार्टी; वर्तमान नेतृत्व से नाराज हैं JDU के पुराने साथी Bihar Chunav: सीट शेयरिंग के 12 घंटे बाद ही JDU के लिए आई बुरी खबर, यह नेता देने जा रहे इस्तीफा; इस इलाके में बढ़ेगी NDA की मुश्किलें Lalu Yadav IRCTC Scam: IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी पर आरोप तय, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका
1st Bihar Published by: Updated Tue, 05 Apr 2022 08:56:59 PM IST
- फ़ोटो
DESK: अपने नालंदा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्थावां भी गये। अस्थावां विधानसभा क्षेत्र का उन्होंने भ्रमण किया। इस दौरान वे कतरीसराय के वादी, अस्थावां, सरमेरा और बिंद भी गये और वहां जाकर अपने पुराने साथियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। वही लोगों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके बीच आकर मुझे बहुत खुशी हुई है। आप लोगों ने जिस तरह हमेशा मेरा साथ दिया है, समर्थन दिया है, उसे हम जीवन भर भूल नहीं सकते हैं। आगे भी हमसे जो भी संभव होगा, हम आपकी सेवा करते रहेंगे। मेरी इच्छा थी कि एक बार फिर से हम सभी जगहों पर जाकर घूम लें। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने घूमना शुरु किया है। आज भी हम अनेक जगहों पर लोगों से मिलते हुए आपके बीच आये हैं। आप सभी लोगों को यहां देखकर मुझे खुशी हुई है। यहां उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याओं की जानकारी मुझे दी है।
उन समस्याओं पर गौर करके उचित कार्रवाई की जायेगी। आप लोगों का हमेशा से सहयोग मिलता रहा है। हमारी कोशिश रहेगी कि आपकी सेवा करते रहें। आप सभी लोगों का अभिनंदन करते हैं। हमारा एक ही आग्रह है कि समाज में प्रेम और भाईचारे का माहौल बनाये रखिए। बहुत लोग समाज में झगड़ा लगाने के चक्कर में रहते हैं लेकिन हम शुरु से ही कहते रहे हैं कि समाज में आपस में प्रेम और भाईचारे का भाव होना चाहिए।
सीएम नीतीश ने कहा कि हमलोगों ने बिहार में विकास के काफी काम किये हैं। बिहार की महिलाओं में अब काफी जागृति आई है। गरीब-गुरबा तबके के लोगों को आगे बढ़ाने में सरकार ने काफी मदद की है। बिहार में पहले क्या स्थिति थी ? अब माहौल में कितना परिवर्तन हुआ है, इसे याद कर लीजिए। विकास का और क्या-क्या काम आगे करना है इसको हम घूम-घूमकर देख रहे हैं।
उन्होनें यह भी बताया कि बाढ़ के दौरान भी हम एक-एक चीज को देखते रहते हैं। हम विकास का काम आगे भी करते रहेंगे। मेरा विनम्र आग्रह है कि नई पीढ़ी के लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश जरुर दीजिएगा। समाज में एकता के लिए आपस में प्रेम और भाईचारे का माहौल जरुरी है। यहां उपस्थित होने के लिए मैं आप सभी लोगों को हृदय से धन्यवाद देता हूं।
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने नानन, गिरियक मोड़, कटोरिया, भैठी, छाछु बिगहा, सैदी, कतरपुर, मायापुर, बघरी बिगहा, मोहब्बतपुर, उगावां, नोआवां, चुलिहारी, ओईयाव, सकरावां, चकदिन, राज डुमरावां, मोहिनी, जंगीपुर, सारे, वेनार, जरवाहनी, झमटा, जाना, नेरूत, अस्थवां, अलीनगर, मीरनगर, बढ़िया, काजिचक, अहियापुर, परनावां, गोपालबाद सहित कई जगहों पर रूककर अपने पुराने साथियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जगह-जगह पर लोगों ने मुख्यमंत्री का पुष्प-गुच्छ, फूल-मालाओं एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
भ्रमण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने सैदी में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ0 श्रीकृष्ण सिंह जी की प्रतिमा पर तथा वादी में स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री स्व0 गुरू सहाय लाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही मुख्यमंत्री ने बरबिगहा मोड़ पर भी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ0 श्रीकृष्ण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।