अतरी विधानसभा सीट पर RJJP उम्मीदवार का नामांकन रद्द, समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प

1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Oct 2020 05:24:19 PM IST

अतरी विधानसभा सीट पर RJJP उम्मीदवार का नामांकन रद्द, समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प

- फ़ोटो

GAYA : इस वक्त की ताजा खबर खिजरसराय अनुमंडल कार्यालय से आ रही है यहां अतृ विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जन जन पार्टी के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार का नामांकन रद्द होने के बाद भारी बवाल हुआ है. राष्ट्रीय जन जन पार्टी के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार ने अत्री विधानसभा सीट से गुरुवार को ही अपना नामांकन पत्र भरा था और आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद उसे निर्वाचित पदाधिकारी ने रद्द कर दिया.


इसके बाद शैलेंद्र कुमार के समर्थक अनुमंडल कार्यालय में इकट्ठा हो गए और जेजेपी कैंडिडेट लगातार जिला प्रशासन से नामांकन पत्र रद्द किए जाने के बारे में जानकारी लेना चाह रहे थे लेकिन समर्थकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए वहां पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई. बाद में पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प भी हुई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.


राष्ट्रीय जन जन पार्टी के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर उनका नामांकन रद्द किया गया. इससे आक्रोशित समर्थकों ने वहां प्रदर्शन किया है और पुलिस की लाठीचार्ज के बाद रोड बाजी भी हुई है. मौके पर हालात तनावपूर्ण बना हुआ है.