औरंगाबाद में भीषण रोड एक्सीडेंट, बारात जा रहे 2 युवकों की स्पॉट डेथ

1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Sun, 27 Jun 2021 11:27:30 AM IST

औरंगाबाद में भीषण रोड एक्सीडेंट, बारात जा रहे 2 युवकों की स्पॉट डेथ

- फ़ोटो

AURANGABAD : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के औरंगाबाद जिले से सामने आ रही है जहां दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से बारात में शामिल होने जा रहे थे तभी पीछे से ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 


हादसा दाऊदनगर थाने के पसवां मोड़ के पास हुआ. मृतकों की पहचान ओबरा के भरुब गांव निवासी जयमंगल सिंह के पुत्र शिशुपाल कुमार और रामनरेश सिंह का पुत्र चंदन कुमार के रुप में हुई है. दोनों बाइक से अरवल में कलेर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव बारात में शामिल होने जा रहे थे. तभी ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 


हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर सड़क जाम भी किया. फिर अनुमंडल पदाधिकारी के समझाने बुझाने से सड़क जाम समाप्त किया गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा. इस घटना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.