औरंगाबाद में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, इलाके में सनसनी

1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Thu, 11 Feb 2021 10:06:47 PM IST

औरंगाबाद में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, इलाके में सनसनी

- फ़ोटो

AURANGABAD : बिहार में बेखौफ अपराधी आये दिन बड़ी वारदात अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे हैं. पुलिस क्राइम को रोकने में विफल साबित हो रही है. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. मुजफ्फरपुर के बाद औरंगाबाद में भी अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी है. गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घायल की पहचान सुदामा दास के रूप में की गई है, जो रफीगंज नगर पंचायत में टैक्स वसूलने का काम करता था. घायलावस्था में सुदामा को इलाज के लिए रफीगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.


इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. रफीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच चल रही है. जख्मी युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.