औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एरिया कमांडर समेत 3 हार्डकोर नक्सली अरेस्ट

1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Thu, 31 Dec 2020 12:57:50 PM IST

औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एरिया कमांडर समेत 3 हार्डकोर नक्सली अरेस्ट

- फ़ोटो

AURANGABAD : औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर  एरिया कमांडर समेत तीन हार्डकोर नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. 

औरंगाबाद एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रफीगंज के कौआखाप में नक्सलियों का जमावड़ा लगा है. कुछ नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं और प्लानिंग कर रहे हैं.

इसी आधार पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और कौआखाप में एरिया कमांडर सुनील समेत तीन नक्सलियों को हथियार के साथ धर दबोचा. नक्सलियों के पास से 2 स्टेनगन ,2 कारतूस ,कुछ नक्सली पर्चा,डायरी तथा मोबाइल भी बरामद किया गया है.  एसपी ने बताया कि तीनों कुख्यात नक्सली हैं और इन सबों पर दर्ज़नों से भी अधिक मामले दर्ज़ हैं. सभी नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है.