1st Bihar Published by: Updated Tue, 24 Mar 2020 01:00:39 PM IST
- फ़ोटो
AURNGABAD: जवानों को उड़ाने की साजिश नक्सलियों ने रची थी, लेकिन समय रहते जवानों ने इसको विफल कर दिया. कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों ने 64 आईईडी बम बरामद किया. जवानों ने यह कार्रवाई मदनपुर के लहंग स्थान पहाड़ के पास की है.
सीरियल ब्लास्ट करना चाहते थे नक्सली
बताया जा रहा है कि नक्सली सीरियल ब्लास्ट करना चाहते थे, लेकिन जवानों ने इसको विफल कर दिया. बरामद बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है. बरामद आईईडी बम डेढ़-डेढ़ किलो का था. सभी आईईडी को तार से आपस में जोड़ा हुआ था.
सर्च अभियान पर निकले थे जवान
इसके बारे में अभियान डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि बरामद आईईडी अगर ब्लास्ट होता तो जवान क्या गाड़ी का भी चिथड़ा उड़ जाता. इस क्षेत्र में जवान सर्च अभियान पर निकलते रहते हैं. बता दें कि जुलाई 2016 में भी इस एरिया में नक्सलियों ने सीरियल ब्लास्ट किया था. इस हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे. शनिवार को सुकमा में भी नक्सलियों ने हमला किया था जिसमें 17 जवान शहीद हो गए थे.