Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025: आज जारी होगी NDA की उम्मीदवारों की सूची, इन लोगों के नाम की हो सकती है घोषणा Bihar Election 2025 : RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे सूरजभान सिंह? कहा - आज रात तक का करें इंतजार, हो जाएगा सब क्लियर Diwali 2025: इस दिवाली पुराने पूजा बर्तनों को बनाएं एकदम नया, जानिए आसान घरेलू नुस्खे Bihar News: सिक्स लेन में तब्दील होगा बिहार का यह फोरलेन, इन जिलों के लोगों को विशेष फायदा Bihar News: बिहार में यहां ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी Bihar News: ‘ऑपरेशन जखीरा’ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 392 किलो विस्फोटक बरामद, चार गिरफ्तार AISSEE 2026: कक्षा 6 और 9 के लिए सैनिक स्कूल में प्रवेश का सुनहरा मौका, जानें कब और कैसे कर सकते है अप्लाई? IRCTC Scam Case: राह या राहत? बिहार चुनाव से पहले बढ़ीं लालू परिवार की मुश्किलें, IRCTC घोटाला मामले में आज तय होगा मुकदमा Bihar Weather: बिहार में सुबह-शाम दिखने लगा ठंडी हवाओं का असर, नवंबर से करना होगा भीषण सर्दी का सामना Bihar Election 2025: NDA में तो सब तय फिर इस बात का संकेत देने में लगे हैं नेता जी ! कार्यकर्ता के बहाने दिखा रहे खुद का दर्द या सच में दे रहे संदेश; आखिर क्यों हो रहा ऐसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 Jun 2023 10:10:14 AM IST
- फ़ोटो
MUNGER : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम में अक्सर जमीनी विवाद का मामला निकल कर सामने आता रहता है और सीएम भी इसको लेकर काफी सख्त दिखते हैं और तुरंत निपटारा करने का निर्देश भी जारी करते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुंगेर से निकल कर सामने आया है। जहां पिछले कई महीनों से जमीनी विवाद को लेकर एक महिला काफी परेशान है। इसने अपनी समस्या को लेकर आला अधिकारियों से भी मुलाकात किया है, लेकिन कौई भी सूद नहीं लिया। जिसके बाद अब इस महिला ने महिला विकास मंच से मदद मांगी और अब यह टीम पहुंची तो मामला और बिगड़ गया।
दरअसल,मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र नीलम चोंक के समीप उस समय हो हंगामा की स्थिती उत्पन्न हो गई। जब एक महिला की फ़रियाद पर राजधानी पटना से महिला विकास मंच की तीन सदस्यीय टीम एक मकान विवाद सुलझाने पहुंची तो विपक्षी दल की महिला उग्र हो गई और हमला भी बोल दिया। जिसके बाद महिला विकास टीम को इस हमले से पीछे हटना पड़ा।
बताया जा रहा है कि, नीलम चौक के निवासी फोजिया खान के द्वारा राष्ट्रीय महिला विकास मंच पटना में मकान विवाद को लेकर शिकायत दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद अब इसको लेकर पटना से तीन सदस्यीय टीम मुंगेर पहुंची। इस टीम में महिला विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष फाईमा खातून और मंच के अध्यक्ष रानी जायसवाल के साथ हाईकोर्ट के महिला अधिवक्ता भुमती कुमारी शामिल थी। यह टीम दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले का निपटारा करने पहुंची थी। लेकिन, इसी दौरान महिला विकास मंच पर हमला बोल दिया।
वहीं, इस मामले में विपक्षी पार्टी मो. जफर खां के द्वारा आरोप लगाया गया कि पटना से आई महिला टीम के द्वारा मेरे दुकान में ताला लगवा दिया गया। जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ। जबकि आवेदक फौजीया खान द्वारा बताया कि हमारा दुकान पूर्व के मकान मालिक के द्वारा किराया पर लगाया गया था,जिसका एग्रीमेंट 2009 में ही खत्म हो गया।
इसके बावजूद भी जफर खां एवं उनके पुत्रों इमरान खां उर्फ रॉकी, इबरार खां उर्फ पेंटल, इब्तेखार उर्फ बिट्टू,नदीम के द्वारा मकान पर अवैध कब्जा जमाते हुए दकान को खाली नहीं किया जा रहा है और मकान व दुकान को हड़पने के लिऐ एक फर्जी आदमी को कलकत्ता से बुलवाकर उसके द्वारा मेरे घर को बिक्री करवाने के लिए 20 जून को रजिस्ट्री ऑफिस में आवेदन भी डाल रखा है। विवाद के बाद दोनो पक्षों द्वारा कोतवाली थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
इधर, पटना से आई महिला विकास मंच के सदस्यों द्वारा मो. जफर खां और उसके परिजन सहित पुलिस पर बदसलुकी का आरोप लगाया है और इस बाबत उन्होंने मुंगेर पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप में शिकायत की है। जिसमें कहा गया कि महिला के साथ बदतमीजी की गयी है। अब इसको लेकर हाईकोर्ट में परिवाद दायर करने की बात भी कही जा रही है।