ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

अवैध कब्जे का निपटारा करने पहुंची महिला विकास मंच की टीम बदतमीजी, थाने में दर्ज हुई शिकायत; HC में दायर होगा परिवाद

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 Jun 2023 10:10:14 AM IST

अवैध कब्जे का निपटारा करने पहुंची महिला विकास मंच की टीम बदतमीजी, थाने में दर्ज हुई शिकायत; HC में दायर होगा परिवाद

- फ़ोटो

MUNGER : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम में अक्सर जमीनी विवाद का मामला निकल कर सामने आता रहता है और सीएम भी इसको लेकर काफी सख्त दिखते हैं और तुरंत निपटारा करने का निर्देश भी जारी करते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुंगेर से निकल कर सामने आया है। जहां पिछले कई महीनों से जमीनी विवाद को लेकर एक महिला काफी परेशान है। इसने अपनी समस्या को लेकर आला अधिकारियों से भी मुलाकात किया है, लेकिन कौई भी सूद नहीं लिया। जिसके बाद अब इस महिला ने महिला विकास मंच से मदद मांगी और अब यह टीम पहुंची तो मामला और बिगड़ गया। 


दरअसल,मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र नीलम चोंक के समीप उस समय हो हंगामा की स्थिती उत्पन्न हो गई। जब एक महिला की फ़रियाद पर राजधानी पटना से महिला विकास मंच की तीन सदस्यीय टीम एक मकान विवाद सुलझाने पहुंची तो विपक्षी दल की महिला उग्र हो गई और हमला भी बोल दिया। जिसके बाद महिला विकास टीम को इस हमले से पीछे हटना पड़ा। 


 बताया जा रहा है कि, नीलम चौक के निवासी फोजिया खान के द्वारा राष्ट्रीय महिला विकास मंच पटना में मकान विवाद को लेकर शिकायत दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद अब इसको लेकर पटना से तीन सदस्यीय टीम मुंगेर पहुंची। इस टीम में महिला विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष फाईमा खातून और मंच के अध्यक्ष रानी जायसवाल के साथ हाईकोर्ट के महिला अधिवक्ता भुमती कुमारी शामिल थी। यह टीम दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले का निपटारा करने पहुंची थी। लेकिन, इसी दौरान महिला विकास मंच पर हमला बोल दिया। 


वहीं, इस मामले में विपक्षी पार्टी मो. जफर खां के द्वारा आरोप लगाया गया कि पटना से आई महिला टीम के द्वारा मेरे दुकान में ताला लगवा दिया गया। जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ। जबकि आवेदक फौजीया खान द्वारा बताया कि हमारा दुकान पूर्व के मकान मालिक के द्वारा किराया पर लगाया गया था,जिसका एग्रीमेंट 2009 में ही खत्म हो गया।


 इसके बावजूद भी जफर खां एवं उनके पुत्रों इमरान खां उर्फ रॉकी, इबरार खां उर्फ पेंटल, इब्तेखार उर्फ बिट्टू,नदीम के द्वारा मकान पर अवैध कब्जा जमाते हुए दकान को खाली नहीं किया जा रहा है और मकान व दुकान को हड़पने के लिऐ एक फर्जी आदमी को कलकत्ता से बुलवाकर उसके द्वारा मेरे घर को बिक्री करवाने के लिए 20 जून को रजिस्ट्री ऑफिस में आवेदन भी डाल रखा है। विवाद के बाद दोनो पक्षों द्वारा कोतवाली थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। 


इधर, पटना से आई महिला विकास मंच के सदस्यों द्वारा मो. जफर खां और उसके परिजन सहित पुलिस पर बदसलुकी का आरोप लगाया है और इस बाबत उन्होंने मुंगेर पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप में शिकायत की है। जिसमें कहा गया कि महिला के साथ बदतमीजी की गयी है। अब इसको लेकर हाईकोर्ट में परिवाद दायर करने की बात भी कही जा रही है।