1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 May 2023 09:39:36 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। एक की मौत हो गई है जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पारिवारिक कलह में युवक, उसकी मां और बहन ने जहर खा लिया है। घटना रैयाम थाना क्षेत्र के फूलकाही गांव की है।
मृतक की पहचान फूलकाही गांव निवासी 20 वर्षीय रोहित साहू के रूप में की गई है। जबकि रोहित की मां 65 वर्षीय मीना देवी और उसकी 15 साल की बहन खुशी कुमारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह में शुक्रवार की दोपहर तीनों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। रोहित तमिलनाडु में मजदूरी करता है। बीते गुरुवार को ही वह तमिलनाडु से अपने घर पहुंचा था।
शुक्रवार की दोपहर किसी बात को लेकर उसका अपनी मां और बहन से विवाद हो गया था। जिसके बाद गुस्से में आकर तीनों ने एक साथ जहर खा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने तीनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई, जबकि मां-बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।