Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 02 Dec 2024 02:47:05 PM IST
- फ़ोटो
DESK: मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के एक बयान को लेकर पंजाब में तनाव व्याप्त हो गया है। पंजाब के एक कट्टरपंथी ने धीरेंद्र शास्त्री को हत्या की धमकी दी है और उन्हें पंजाब आने की चुनौती दी है। कहा कि अब तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है पंजाब या अमृतसर में आकर दिखा।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल 18 मार्च को मुरादाबाद में एक धार्मिक कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर बयान दिया था। यह कहा था कि अयोध्या में राम जी बैठ गए हैं। काशी में नंदी भगवान निकल आए हैं। यह मुहुर्त है। अब हरिहर मंदिर में भी जल्द ही अभिषेक और रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए वहां भी पूजा-पाठ शुरू हो जानी चाहिए।
धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान को पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से जोड़ते हुए उन्हें हत्या की धमकी दे दी। कहा कि अब शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। परवाना ने शास्त्री को पंजाब आने की चुनौती देते हुए कहा कि वह इंदिरा गांधी और बेअंत सिंह की तरह धीरेंद्र शास्त्री को भी मार डालेंगे।
बता दें कि पंजाब के कपूरथला जिले के कादराबाद गांव में 26 से 30 नवंबर तक समागम चला था इसी दौरान मंच से बरजिंदर परवाना ने धीरेंद्र शास्त्री को यह धमकी देते हुए कहा कि बागेश्वर धाम वाले साधु ने बयान दिया है कि वह जो हरमंदिर है, वहां हम अपनी पूजा करेंगे। अभिषेक करेंगे और मंदिर बनाएंगे।
मैं उस साधू से यह कहता हूं कि तुम आओ लेकिन एक बात याद रखना कि हमने इंदिरा गांधी को मारा था। उसे अंदर पैर नहीं रखने दिया। यहां लाखों की फौज आई। उसे हमने गोलियों से भून दिया। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को चंडीगढ़ में बम से उड़ाया। बागेश्वर वाले बाबा यह गांठ बांध ले कि आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। अब तुझे भी मार डालेंगे। लेकिन पहले तू यहां आ तो सही। हरमंदिर साहिब तो दूर की बात है धीरेंद्र अमृतसर या पंजाब में आकर तो दिखाए।
धीरेंद्र शास्त्री को मिले धमकी के बाद विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बरजिंदर परवाना को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का बयान हरिहर मंदिर के संदर्भ में था, न कि स्वर्ण मंदिर या हरमंदिर के संबंध में था। परवाना ने शास्त्री के बयान को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की है। पंजाब में इस तरह की धमकियां बेहद चिंताजनक हैं। पुलिस को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और शांति बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।