1st Bihar Published by: 11 Updated Mon, 08 Jul 2019 09:28:33 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में बागमती नदी के उपधारा का बांध फिर से टूटा गया है. बांध टूटने के कारण कई गांवों में नदी का पानी घुस गया है. बगामती नदी के उपधारा पर दूसरी बार बांधा गया कॉफर डैम टूटा है. जिससे आसपास के दर्जनों गांव में दहशत का माहौल है. बता दे की 30 जून को भी अचानक नदी में पानी आने से यह कॉफर डैम टूट गया था. नदी की मुख्य धारा की उड़ाही की गई थी. वहीं उपधारा को बांध दिया गया था. इससे बागमती नदी का अधिकतर पानी उपधारा से होकर गुजरना शुरू हो गया था. बार बार डैम के टूटने से किसानों में आक्रोश है. इनकी माने तो इस बार लगभग 24 करोड़ की लागत से बागमती नदी की पुरानी धारा की उड़ाही बेनीपुर के पास से धनौर तक कराई गई थी. बागमती नदी की उपधारा को बांधने के कारण पानी पुरानी धारा में आना शुरू हो गया था.