बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 25 लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख

1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Fri, 25 Dec 2020 09:50:51 AM IST

बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 25 लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : समस्तीपुर के रिहायशी इलाके मोहनपुर रोड स्थित एक बहुमंजिले इमारत में भीषण आग लग गई. इसमें ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में करीब 25 लाख का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. सम्भावना जताई जा रही है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से लगी है.


बताया जा रहा है कि जिस बहुमंजिले इमारत में आग लगी है उसमें हॉस्पिटल, पैथोलॉजी समेत 50 से ज्यादा दुकानें और प्रतिष्ठान हैं. भीषण ठंड और कोहरे के बीच जब इमारत के मालिक को निचले तल्ले से उठ रहे धुंए की घुटन महसूस हुई तब उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो नीचे की एक दुकान धू-धूकर जल रही थी और तेज आवाज के साथ आग की लपटें निकल रही थी. 


उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड और मुफ्फसिल थाना को दी जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. पहले बिजली के सप्लाई को कटवाया गया फिर आग को आसपास के दुकानों में फैलने से रोकने में कामयाबी मिली लेकिन जिस हार्डवेयर दुकान में आग लगी थी, उसके शटर को खोला गया तो उसमें रखे करीब 25 लाख से ज्यादा के सभी सामान जलकर खाक हो चुके थे.