बख्तियारपुर में गंगा स्नान के दौरान 6 युवक नदी में डूबे, 4 लापता; 2 बाल-बाल बचे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 02 Sep 2024 02:37:50 PM IST

बख्तियारपुर में गंगा स्नान के दौरान 6 युवक नदी में डूबे, 4 लापता; 2 बाल-बाल बचे

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना से सटे इलाके से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां नदी में नहाने के दौरान 6 युवक नदी में डूब गए। जिसमें दो लोगों को बचा लिया गया है। जबकि 4 युवक लापता बताए जा रहे हैं और इनकी तलाश जारी है। फिलहाल, घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। इसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच रही है। 


जानकारी के अनुसार, बख्तियारपुर में नदी में नहाने के दौरान 6 युवक गहरे पानी में डूब गए। इनमें दो युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया जबकि 4 युवक पानी में लापता हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पानी में डूबकर लापता हुए युवकों की खोज जारी है। यह घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के टीका बीघा की बताई जा रही है।