1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 09 Aug 2019 01:17:34 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: जिले के भदौनी स्थित आवास पर बालू कारोबारी मो. दाऊद खान के घर देर रात दर्जनों अपराधी ने हत्या करने की नियत से हमला बोल दिया. लेकिन घर में मौजूद गार्ड की चौकसी की वजह से अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. कारोबारी मोहम्मद दाऊद खान ने बताया कि देर रात करीबन 2:00 बजे उनके घर हथियार से लैस दर्जनों अपराधी ने प्रवेश किया और घर में लगे ताले को तोड़ने लगे. उसी दौरान घर का गार्ड जाग गया और हल्ला मचा दिया. गार्ड को हल्ला करता सुन अपराधी दीवार कूदकर फरार हो गए. कारोबारी ने हत्या की साजिश करने का आरोप मलिकपुर गांव के चंदन सिंह पर लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उनहे 2 अगस्त को फोन पर धमकी दी गई थी.