1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 May 2021 11:24:18 AM IST
- फ़ोटो
DESK: 5 मई को ममता बनर्जी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। आज बंगाल सरकार के मंत्रिमंडल ने शपथ ली है। ममता बनर्जी के कुल 43 मंत्रियों ने आज शपथ ली। कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार, राज्य मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलवाई गई। डॉ. अमित मित्र और ब्रात्य बसु ने खराब सेहत की वजह से वर्चुअली शपथ ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं।
इससे पहले TMC नेता बिमान बनर्जी को लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में TMC ने 213 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की थी वहीं बीजेपी ने 77 सीटें हासिल कीं थी।