1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Tue, 16 May 2023 02:46:14 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के शहरी क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम को यह सूचना मिली कि एक बैंक में आग लग गई. पूरे शहर में हड़कंप मच गया. सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद पुरे बैंक में धुआं भर गया. सूचना के बाद सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची.
वही दूसरी ओर इस जानकारी के बाद सिकंदरपुर ओपी के एक पुलिस पदाधिकारी दौड़ते हुए गिरते पड़ते किसी तरह बैंक पहुंचे यह हम नहीं खुद अधिकारी कह रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार चाय बनाने के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में बने किचन में गैस लीक होने से अचानक आग लग गई. जिससे एक कर्मचारी झुलस गया. हालांकि आनन-फानन में घायल कर्मचारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
इस पुरे मामले में सिकंदरपुर ओपी के पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि वह गस्ती कर रहे थे. उसी दौरान यह सूचना मिली कि बैंक ऑफ बड़ौदा में आग लग गई है. जिसके बाद तुंरत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी जिसका नाम पंकज कुमार है, वह घायल हो गया है उसे लोगों ने अस्पताल भेजा है. हालांकि अब तक आग लगने का प्राथमिक जानकारी जो मिली है उसके अनुसार गैस रिसाव ही है लेकिन आधिकारिक तौर पर आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ. फिलहाल शहर में बड़ा घटना होने से टल गया हैं.