शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 25 Sep 2024 10:48:31 AM IST
- फ़ोटो
BANKA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान सड़क हादसे में जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बांका से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। यह घटना देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ स्थित जिलेबियामोड़ के पास की है।
जानकारी के मुताबिक बासुकीनाथ से पूजा कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने 9 श्रद्धालुओं की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया गया।
इनमें दिलखुश कुमार, अमरजीत कुमार, मनोरंजन कुमार, गायत्री देवी, प्रेमलता देवी, ममता देवी, खुशी कुमारी, श्वेता देवी और अंश कुमार शामिल हैं। यह सभी श्रद्धालु मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर थाना क्षेत्र के धनपुरा माधोडीह गांव के बताए जाते हैं। जबकि मृतकों की पहचान कैलाश सिंह उर्फ भिखारी सिंह की पत्नी मीना देवी (60) और सुल्तान सिंह की पत्नी उर्मिला देवी (65) के रूप में हुई है।
वहीं, घायलों ने बताया कि वे सभी लोग ग्रामीणों और अपने सगे-संबंधियों को लेकर कुल 40 श्रद्धालुओं का एक जत्था सुल्तानगंज से जल-भरकर देवघर बासुकीनाथ पूजा-अर्चना के लिए शनिवार को ट्रैक्टर से निकला था। ट्रैक्टर पर बांस-बल्ला लगाकर दो तल बनाया गया था, जिसमें सभी श्रद्धालु सवार थे। सभी श्रद्धालु देवघर में पूजा कर बासुकीनाथ के लिए गए। जहां सभी श्रद्धालु पूजा कर मंगलवार को वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में हादसा हो गया।
इधर, बेलहर थानाध्यक्ष राज कुमार प्रसाद ने बताया कि दुघर्टना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को भेजकर घायलों को अस्पताल में इलाज करवाया गया। गंभीर रुप से जख्मी को बांका रेफर किया गया है। उसी दौरान देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ स्थित जिलेबियामोड़ के पास एक्सीडेंट हो गया। हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं।