1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 May 2023 12:07:54 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में सड़क हादसों में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों में लोगों की जान नहीं जा रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक ट्रक और कार की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी।
दरअसल, मुजफ्फरपुर में आज अहले सुबह साहेबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी बसारत में स्टेट हाइवे 74 पर ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा दो लोग घायल भी हो गए। इस घटना में मृतकों की पहचान बरुराज थाना क्षेत्र के काशी छपरा नरवारा निवासी मुकुंद कुमार (24) और नरवारा के सुभाष कुमार (25) के रूप में हुई है। ये दोनों कार पर सवार थे। इनके अलावा कार सवार अन्य दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा है कि, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। सूचना मिलने के बाद साहेबगंज थाने की पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त करने की कवायद में जुटी है। साहेबगंज थाने की पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान स्टेट हाइवे 74 पर यह हादसा हुआ।
गौरतलब है कि बुधवार को भी जिले के सरैया थाना क्षेत्र में तेज गति से जा रहे ट्रक ने चार लोगों को रौंद दिया था। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। बावजूद तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जल्द ही इसको लकर बैठक की जाएगी और इसपर नियंत्रण किया जाएगा।