शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें
1st Bihar Published by: AJIT Updated Sun, 04 Jun 2023 05:33:15 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: बारातियों को शराब पीने से मना करना लड़की वालों को भारी पड़ गया। वधू पक्ष ने जब बारातियों के शराब पीने से मना किया तो लड़की वालों की पिटाई कर दी। इस दौरान उन्हें भद्दी-भद्दी गाली दी गयी। बारात में शामिल युवकों ने कहा कि देखते हैं हमें पीने से कौन रोकता है..जब शराब नहीं पियेंगे तभी ना मूड बनेगा और हम नागिन डांस करेंगे।
बारातियों की पिटाई से लड़की पक्ष के कुछ लोग घायल हो गये। जिसमें लड़की का चचेरा भाई भी शामिल है। जिसकी बारातियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। उसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। बारातियों के इस रवैय्ये से गुस्साएं लड़की के चाचा अरविंद प्रसाद साह ने तीन बारातियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दिया।
दरअसल यह घटना बिहार के भागलपुर जिले का है जहां तिलकामांझी थाना क्षेत्र में अरविंद साह की भतीजी की शादी एक कम्युनिटी हॉल में थी। शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी। बारात लगने ही वाला था लेकिन इससे पहले जनमासा में कुछ बाराती शराब पीने के लिए बैठे थे। बारातियों को शराब पीते देख लड़की वालों ने विरोध किया। कहा कि बिहार में शराब बंद है और आप लोग शराब पी रहे हैं। कही इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो बाराती के साथ-साथ लड़की वाले भी फंस जाएंगे। इस खुशी के मौके पर शराब पीना क्या जरूरी है।
जब लड़की वालों ने शराब पीने से मना किया तो बाराती आग-बबूला हो गये और एक-एक कर वधू पक्ष के लोगों को पीटने लगे। लड़की के चचेरे भाई को भी बारातियों ने जमकर धुनाई कर दी। पिटाई से वह बुरी तरह वह घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लड़की के चाचा को जब इस बात की जानकारी मिली की उनके बेटे को उदय, रौशन और राहुल जो कि बारातियों में शामिल थे इन लोगों ने उनेक बेटे को पीट दिया है। तब वे जनमासा में गये लेकिन तब तक पिटाई करने वाले लोग वहां से भाग चुके थे।
लड़की के चाचा अरविंद साह ने तीन बारातियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन वे सभी फरार चल रहे हैं। शादी के दौरान शराब पीने के चक्कर में यह सब कुछ हुआ। अब शराब पीने वाले बारातियों की तलाश में पुलिस जुट गयी है।