बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरे खाई में गिरी, हादसे में एक की मौत, 3 की हालत गंभीर

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 08 May 2023 05:45:55 PM IST

बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरे खाई में गिरी, हादसे में एक की मौत, 3 की हालत गंभीर

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ और दुकान से टकरा गयी और 30 फीट गहरे खाई में जा गिरी। बताया जाता है कि शादी के बाद बाराती घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गये। घायलों को ग्रामीणों ने स्कॉर्पियों से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 


मृतक की पहचान रवि पासवान के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान कृष्ण पासवान, राजू पासवान और मुन्ना सिंह के रूप में हुई है। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मामले पर पूछे जाने पर नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट के समीप एक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो दुर्घटना का शिकार हो गयी। नदी किनारे रोड से करीब 30 फीट नीचे खाई में गिरने से एक की मौत हो गयी जबकि 3 लोग घायल हो गये। स्कॉर्पियों सवार सभी लोग सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा के रहने वाले थे और बारात से घर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।