बेगूसराय में बाढ़ के बने हालात, खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंडक

1st Bihar Published by: 13 Updated Sat, 27 Jul 2019 11:36:26 AM IST

बेगूसराय में बाढ़ के बने हालात, खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंडक

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय में गंडक नदी में लगातार पानी बढ़ने के कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इससे बसही समेत आसपास के गांवों के लोगों के बीच दहशत का माहौल है. बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बूढ़ी गंडक, बैती, बलान, कमला के जलस्तर में वृद्धि हो गई है. जिससे बसही बांध पर खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीण अपने स्तर से बांध को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. बाढ़ के बन रहे हालात से लोगों के बीच डर का माहौल है. बूढ़ी गंडक नदी के किनारे जगह-जगह सड़क पर पानी बहने के साथ ही खेतों में भी पानी भरने लगा है. बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट