1st Bihar Published by: 2 Updated Tue, 30 Jul 2019 07:58:40 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय पुलिस लाख दावा कर ले कि जिले में शराब सप्लाई नहीं हो रही है लेकिन बेगूसराय में शराब की सप्लाई को लेकर जो जमीनी हकीकत है वो किसी से छिपी नहीं है. खबर के मुताबिक बेगूसराय में सरपंच को दारू के नशे में गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि सरपंच के साथ उसका एक सहयोगी भी नशे की हालत में धराया है. चंदपुरा पंचायत के सरपंच प्रमोद साहनी को नीमा चंदपुरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी बेगूसराय में शराब बिक्री के कई मामले आ चुके हैं. लेकिन शराब तस्करी के रैकेट का पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है. अब देखना है कि बेगसूराय एसपी शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए क्या एक्शन लेते हैं. बेगूसराय से जितेन्द्र की रिपोर्ट