1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sun, 10 Nov 2019 02:33:49 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: इस वक्त की बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां नहाने के दौरान पांच बच्चे समेत महिला की डूबकर मौत हो गई है. वहीं ग्रामीणों ने डूब रहे एक बच्चे को बचा लिया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पहला हादसा भगवानपुर थाना इलाके के गेहूंनी मोजाहिदपुर गांव की है. बताया जाता है कि तीनों बच्चे तालाब में स्नान कर रहे थे, इसी दौरान एक एक कर तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बाहर निकाला पर तब तक 2 बच्चों की मौत हो गई.
दूसरा हादसा गढ़पुरा थाना इलाके के सहारा चोर की है, जहां स्नान करने के दौरान 3 बच्चे समेत एक महिला की डूब कर मौत हो गई. बताया जाता है कि तीनों बच्चे स्नान करने के दौरान डूबने लगे. उसी दौरान एक महिला बच्चों को बचाने गई और उसी दौरान डूब गई. जिससे चारों की डूबकर मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
हादसे के बाद से इलाके में कोहराम मचा है. वहीं भगवानपुर थाने और गढ़पुरा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.