1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Fri, 07 Feb 2020 02:28:05 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय में आप कार्यकर्ता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. मौके से सुसाइड लेटर और कीटनाशक दवा की शीशी बरामद की गई है. वहीं परिजन हत्या की आशंका जता हैं. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामला मुफस्सिल थाना इलाके के जीनतपुर की है. मृतक की पहचान विष्णुपुर निवासी श्याम कुमार सिन्हा के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि श्याम नवनिर्मित मकान के रास्ते को लेकर नगर निगम से चल रहे विवाद से परेशान थे.
उन्होंने कई बार समाहरणालय के बाहर धरना भी दिया था, पर इसका कोई रास्ता नहीं निकला था. वहीं परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.