1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Thu, 20 Feb 2020 10:19:52 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बहू ने सास से पैसा मांगा. सास के पास पैसा नहीं था तो उसने देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद गुस्से में बहू ने सास पर खौलता गर्म पानी फेंक दिया. यह घटना छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सिंहमा गांव की है.
पीड़िता के पति ने बताया कि पैसा को लेकर बहू ने विवाद किया. विवाद बढ़ते बढ़ते गाली गलौज तक पहुंच गया. बहू ने गर्म पानी फेंक दिया और उल्टे ही अपने पिता के साथ जाकर थाना में शिकायत दर्ज करा दी,
किसी तरह से वह लोगों की मदद घायल को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां घायल की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. फिलहाल घायल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.