गंगा में डूबकर छात्र की मौत, घर में पसरा मातम

1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 21 Aug 2019 10:05:52 AM IST

गंगा में डूबकर छात्र की मौत, घर में पसरा मातम

- फ़ोटो

BEGUSARAI: गंगा स्नान करने के दौरान एक छात्र की डूबकर मौत हो गई. घटना मटिहानी थाना इलाके के खोरामपुर चाकघाट की है. मृतक युवक की पहचान मटिहानी के सैदपुर के रंजीत यादव के पुत्र किशन कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक किशन कुमार आज सुबह गंगा स्नान करने के लिए गया था, उसी समय उसका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा. स्थानीय लोगों ने डूबते हुए छात्र को बचाने की कोशिश की पर सफल नहीं हो सके. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. काफी देर के बाद पुलिस ने गोताखोर की मदद से छात्र के शव को बरामद कर लिया है. छात्र की मौत के बाद परीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट