बेगूसराय में डबल मर्डर: पूर्व सरपंच की बेटी को ड्राइवर से था प्यार, बाप ने ले ली दोनों की जान

1st Bihar Published by: Updated Tue, 25 Oct 2022 08:48:04 AM IST

बेगूसराय में डबल मर्डर: पूर्व सरपंच की बेटी को ड्राइवर से था प्यार, बाप ने ले ली दोनों की जान

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां दीपावली की रात प्रेम प्रसंग में दो लोगों की हत्या कर दी गई। पूर्व सरपंच पति ने घर से बुलाकर अपने ड्राइवर और बेटी की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। इस घटना के बाद लड़के के परिजनों और स्थानीय लोगों ने एनएच 31 जाम कर दिया है। 




घटना लाखो थाना क्षेत्र के लाखों राजापुर डुमरी चौक की है। बताया जाता है कि लाखों पंचायत के पूर्व सरपंच कारेलाल राय के यहां चालक के रूप में काम कर रहा नुनु बाबू पासवान का प्रेम प्रसंग उसकी बेटी रूपम से चल रहा था। चालक नंदलाल पासवान के परिजनों का आरोप है कि पूर्व सरपंच पति कारेलाल राय दीपावली की रात अपने सहयोगियों के साथ घर पर पहुंचा और चालक नुनुबाबू पासवान को बुलाकर ले गया और उसकी और उसने अपनी बेटी दोनों की हत्या कर दी और दोनों शव को  रेलवे लाइन पर फेंक दिया। 




मृतक पूर्व सरपंच के यहां पिछले 2 साल से काम कर रहा था, लेकिन 1 हफ्ते से उसने काम छोड़ दिया था। इस दौरान चालक नुनुबाबु पासवान का पूर्व सरपंच की बेटी रूपम कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी घरवालों को भी मिल गई थी। प्रेम प्रसंग से नाराज पूर्व सरपंच अपने सहयोगियों के साथ दीपावली की रात चालक को उसके घर से बुलाया और फिर लड़का और लड़की दोनों की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। फिलहाल स्थानीय लोग एनएच को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना की सूचना पर लाखो थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।