1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Thu, 19 Mar 2020 12:21:26 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय में शराबबंदी कानून को शराब तस्कर ठेंगा दिखाने में लगे हैं। शराब कारोबारी और पुलिस के बीच आंख मिचौली का खेल लगातार जारी है।इसी आंख मिचौली के बीच पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक बार फिर घेराबंदी कर विदेशी शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है।
पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है । लेकिन पूर्व की तरह इस बार भी शराब तस्कर भागने में सफल रहे।मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पसपुरा का है। इस बाबत मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेगूसराय में शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है।
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी लेकिन इसके बावजूद शराब तस्कर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग 350 शराब की बोतलें है जिनकी गिनती जारी है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।