1st Bihar Published by: 3 Updated Mon, 15 Jul 2019 10:01:17 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय मंडल कारा में बंद एक कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई है. बताया जाता है कि बलिया के धनौली के हरि यादव 75 साल का था और 7 सालों से बेगूसराय मंडल कारा में बंद था. शनिवार को हरि यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां रविवार की देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि सदर अस्पताल में इलाज को दौरान लापरवाही बरती गई जिसके कारण हरि की मौत हो गई. परिजनों के आरोप के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और इसकी जांच कराई जाएगी. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट