1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Wed, 03 Jun 2020 09:32:53 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय में परिवारिक विवाद में मां और बेटी ने जहर खा ली. जहर खाने से जहां बेटी की मौत हो गई है तो वहीं मां की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. मां अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.
घटना लोहिया नगर थाना इलाके के लोहिया नगर की है. मृतक की पहचान भूषण कुमार सिंह के पुत्री खुशी कुमारी के रूप में की गई है. वहीं महिला की पहचान भूषण कुमार सिंह की पत्नी मधुबाला सिंह के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि किसी बात को लेकर घर मे विवाद हुआ इसी से नाराज होकर मधुबाला सिंह ने अपनी बेटी के साथ जहर खा लिया. जहर खाते ही दोनों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों को इसका पता चला. परिजन आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां बेटी की मौत हो गई. वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल लोहिया नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.