1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 06 Aug 2019 08:53:32 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: जिले में सोये अवस्था में विवाहिता पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जिसमें महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बखरी थाना इलाके के बगरस वार्ड संख्या 3 की है. घायल महिला की पहचान चंद्रशेखर सहनी की पुत्री गायत्री देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि महिला अपने घर में सो रही थी उसी दौरान हमलावरों ने पहले महिला की जमकर पिटाई की और उसके बाद चाकू से गोदकर घायल कर दिया. पीड़िता ने रिश्तेदार पर ही हमले की आशंका जताई है. मामले की जानकारी मिलते ही बखरी थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट