1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 24 Jul 2019 09:50:23 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: जिले में आज संदिग्ध अवस्था में मजदूर का शव मिलने से कार्बन फैक्ट्री में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान नवादा के रहने वाले संतोष कुमार के रूप में की गई है. मामला फुलवरिया थाना इलाके के कार्बन फैक्ट्री की है. बताया जाता है कि मृतक संतोष कुमार मंगलवार को ड्यूटी करने कार्बन फैक्ट्री गया था पर वापस घर नहीं लौटा. जिसके बाद बुधवार की सुबह घर वाले खोजबीन करने कार्बन फैक्ट्री पहुंचे तो संदिग्ध अवस्था में मजदूर का शव मिला. परिजनों ने आरोप लगाया है कि संतोष मजदूरी बढ़ाने की मांग फैक्ट्री के मैनेजर से करते थे, जिसके कारण उन्हें प्रताड़ित किया जाता था. परिजनों का आरोप है कि मजदूरी की बढ़ोतरी को लेकर विवाद भी हुआ था, जिसके कारण संतोष की गला दबाकर बीती रात हत्या कर दी गई. हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने कार्बन फैक्ट्री के समीप रोड़ जाम कर हंगामा किया. लोगों मैनेजर के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. सूचना मिलने के बाद फुलवरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट