हार से हताश हो गए है राहुल गांधी, आत्ममंथन की है उन्हे जरूरत - गिरिराज सिंह

1st Bihar Published by: 11 Updated Sat, 06 Jul 2019 07:35:18 PM IST

हार से हताश हो गए है राहुल गांधी, आत्ममंथन की है उन्हे जरूरत - गिरिराज सिंह

- फ़ोटो

BEGUSARAI: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश कि उनको आत्ममंथन की जरूरत है. और 2019 के चुनाव में देश की जनता का मिजाज समझने में वो पुरी तरह से विफल रहे . दो दिवसयी दौरे पर बेगूसराय आए गिरिराज सिंह ने सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही केन्द्रीय आम बजट पर विपक्ष के पलटवार का जवाब देते हुए कहा कि विरोधियों को मोटे चश्मे की जरूरत है. ताकी उनको बजट का सही प्रारूप नजर आए. वहीं केन्द्र सरकार के 5 ट्रिलियन के लक्ष्य को प्राप्त करने के मिशन की सराहना करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसा करते ही भारत भी अमेरिका,रूस और चाइन के साथ खड़ा हो जाएगा.