बेगूसराय में नवोदय विद्यालय के छात्रों का स्ट्राइक, हॉस्टल के अंदर खुद को किया बंद

1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 30 Jul 2019 08:14:57 AM IST

बेगूसराय में नवोदय विद्यालय के छात्रों का स्ट्राइक, हॉस्टल के अंदर खुद को किया बंद

- फ़ोटो

BEGUSARAI: ख़बर बेगूसराय से है, जहां नवोदय विद्यालय के छात्रों ने स्ट्राइक कर दिया है. स्कूल प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है. स्कूल प्रबंधन से नाराज छात्र-छात्राओं ने खुद को हॉस्टल के अंदर ही बंद कर लिया है. छात्रों ने स्कूल के वाइस प्रिंसिपल पर बच्चों को टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. छात्रों के मुताबिक वाइस प्रिंसिपल की शिकायत प्रबंधन से करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है. इसके साथ ही बच्चों ने सही समय पर भोजन नहीं मिलने के साथ पीने के पानी की किल्लत का भी आरोप लगाया है. गुस्साए छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट