Bihar News: दो बेटियों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बिहार के इस स्टेशन पर मच गया हड़कंप Bihar News: दो बेटियों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बिहार के इस स्टेशन पर मच गया हड़कंप Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Suhas Shetty: कौन थे हिंदू कार्यकर्त्ता सुहास शेट्टी? जिनकी बीच सड़क निर्मम हत्या कर दी गई, मंगलुरु में धारा 144 लागू Bihar News: बिहार के किसानों की बड़ी समस्या होगी दूर, करना होगा बस यह काम; जान लीजिए.. Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 25 Oct 2024 02:28:01 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय के MRJD कॉलेज में 24 अक्टूबर को जमकर मारपीट हुई। गुरुवार को कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में तब्दिल हो गया था। कॉलेज के प्रिसिंपल और शिक्षकों पर स्टूडेंट और अभिभावकों की पिटाई किये जाने का आरोप लगा था। छात्र-छात्राओं को बेरहमी से पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस मामले के बाद अब 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
इस बात की जानकारी सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने दी है। बताया कि कॉलेज के प्राचार्य, पूर्व प्राचार्य और एक टीचर पर केस दर्ज किया गया है। जिसका कांड संख्या 580/24 है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की छानबीन में जुट गयी है। बता दें कि एमआरजेडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, MRJD कॉलेज के प्राचार्य अमित कुमार एवं शिक्षक मनीष कुमार पर मामला दर्ज किया गया है। कॉलेज के प्रिसिंपल अमित कुमार पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार सिंह के बेटे हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बता दें कि 24 अक्टूबर को बेगूसराय का MRJD कॉलेज गुरुवार को रणक्षेत्र में तब्दिल हो गया था। जहां के टीचरों ने स्टूडेंट और उनके अभिभावकों की जमकर पिटाई कर दी थी। कॉलेज के प्रिंसिपल और वहां के शिक्षकों पर परीक्षार्थियों ने मारपीट करने का आरोप लगाया था। छात्र-छात्राओं को बेरहमी से पिटाई का वीडियो आया सामने आया है। जबकि वहां के प्रिसिंपल का कहना था कि यहां के शिक्षकों पर हमला छात्रों ने किया है। एक बच्ची अपने भाई के बदले परीक्षा दे रही थी। जब पकड़ाई तो हंगामा करने लगी। इसी दौरान उसकी मां ने ग्रिल में सिर पटक लिया। शिक्षकों ने किसी की पिटाई नहीं की है बल्कि छात्रों ने ही हमला किया था।
बेगूसराय के एमआरजेडी कॉलेज के प्रिसिंपल और शिक्षकों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा था। जहां एक साथ कई स्टूडेंट को लाठी-डंडे से पीटा गया था। गंभीर रूप से घायल स्टूडेंट और अभिभावकों को परीक्षा देने आए बीए सेकंड इयर के छात्रों ने इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। कॉलेज कैम्पस में पिटाई की इस घटना से गु्स्साएं सैकड़ों छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया और कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद छात्रों को शांत कराया। घटना नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर स्थित एमआरजेडी कॉलेज की है।
घायल स्टूडेंट की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जीडी कॉलेज के छात्र और मीरगंज के रहने वाले अभिषेक कुमार, जनक नंदनी कुमारी, निधि भारती के रूप में की गयी। वही गंभीर रूप से घायल छात्र अभिषेक की मां लक्ष्मी देवी, भाई करण कुमार भी बुरी तरह से घायल हो गया था। मारपीट की इस घटना में आधा दर्जन छात्राएं, छात्र और अभिभावक गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में छात्र ने बताया कि आज बीए पार्ट 2 का एग्जाम चल रहा था। इस एग्जाम के खत्म होने के बाद शिक्षक से सिग्नेचर करने के लिए पहली मंजिल पर छात्र की बहन पहुंची थी उसी वक्त छात्र के साथ शिक्षकों के द्वारा किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसी दौरान शिक्षक नाराज होकर मारपीट करने लगे। मारपीट होता देख जब सभी छात्र एवं छात्राओं ने इसका विरोध किया तो नाराज होकर कॉलेज के सभी शिक्षकों ने लाठी डंडे से छात्रों की पिटाई करने लगे। बेटे की पिटाई होता देख परिजन उसे बचाने के दौड़े तब अभिभावक के साथ भी कॉलेज की शिक्षकों मारपीट करने लगे। इस दौराम कॉलेज कैम्पस में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। कॉलेज के प्रिसिंपल का कहना था कि यहां के शिक्षकों पर हमला हुआ है। एक बच्ची अपने भाई के बदले परीक्षा दे रही थी। जब पकड़ाई तो हंगामा करने लगी। इसी दौरान उसकी मां ने ग्रिल में सिर पटक लिया। शिक्षकों ने किसी की पिटाई नहीं की है बल्कि छात्रों ने ही हमला किया है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। अब इस मामले में केस दर्ज हो गया है। कांलेज के प्रिसिपल सहित तीन लोगों पर केस दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।