DGP की बात नहीं सुनती बेगूसराय पुलिस, थाने में चल रहा है नजराने का खेल, देखिए वीडियो

1st Bihar Published by: 2 Updated Thu, 04 Jul 2019 02:26:13 PM IST

DGP की बात नहीं सुनती बेगूसराय पुलिस, थाने में चल रहा है नजराने का खेल, देखिए वीडियो

- फ़ोटो

BEGUSARAI : सूबे के डीजीपी अपने मातहतों को टाइट करने में लगे हैं. थानों का दौर कर लापरवाह अधिकारियों की क्लास लगाने की पहल उनकी लगातार जारी है. लेकिन बिहार पुलिस है जो कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है. https://www.youtube.com/watch?v=qmEakdYy2Po बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में थाने का मुंशी बड़ी बेशर्मी के साथ FIR की नकल देने की एवज में रिश्वत की ले रहा है. यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस वायरल वीडियो के बारे में जब थानेदार से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो थानेदार साहब का मोबाइल बंद पाया गया. बेगूसराय में अपराधी किस तरह से पुलिस को चुनौती दे रहे हैं वो किसी से छिपा नहीं है. हाल ही में शराब के धंध के फेर में एक शख्स को गोलियों से भून दिया गया तो शनिवार को खोरामपुर ढाला के पास रंगदारी में खीरा नहीं देने पर सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई वहीं कल ही मंझौल बाजार में बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. बेगूसराय के लोग कहने लग हैं कि जब वर्दी माल वसूलने में लगी रहेगी तो अपराधी ऐसे ही वारदात को अंजाम देते रहेंगे. बेगूसराय से जितेन्द्र की रिपोर्ट