1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 26 Aug 2019 12:52:04 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: ख़बर बेगूसराय से है, जहां अनियंत्रित होकर टाटा मिनी बस गड्ढे में पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 6 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. घटना लाखो थाना क्षेत्र के इनियार ढाला के पास की है. बताया जा रहा है कि बलिया से टाटा मिनी बस सवारी लेकर आ रही थी तभी इनियार ढाला के पास अनियंत्रित होकर बस गड्ढे में पलट गयी. हादसे में एक व्यक्ति की दबकर दर्दनाक मौत हो गई वहीं 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान लखमीनिया निवासी महादेव साह के बेटे विकास साह के रूप में की गई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट