1st Bihar Published by: 2 Updated Wed, 10 Jul 2019 02:55:00 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय से इस बार फिर से एक घूसखोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सरकारी कर्मचारी को साफ तौर पर नजराना लेते हुए देख जा सकता है. https://www.youtube.com/watch?v=nM58Gt_4cNI बेगूसराय के बखरी अनुमंडल का रजिस्ट्री ऑफिस का बड़ा बाबू मजह 150 रुपये में बिक गया. रजिस्ट्री दफ्तर में आए हुए लोगों पर किस तरह दबाव बनाकर घूस की मांग की जाती है आप यह वीडियो देखकर समझ सकते हैं. इस वीडियों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह यह बड़ा बाबू कह रहा है कि घूस के बिना थोड़े ही काम होता है. जैसे घूस लेना इस बड़े बाबू का अधिकार हो. खैर बेगूसराय में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन अबतक इस घूसखोर बड़े बाबू पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. देखने वाली बात है कि रजिस्ट्री ऑफिस में चल रही इस अंधेरगर्दी पर डीएम साहब की नजर कब जाती है. बेगूसराय से जितेन्द्र की रिपोर्ट