1st Bihar Published by: 2 Updated Wed, 03 Jul 2019 12:30:00 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय के गुरूजी आजकल खूब चर्चा बटोर रहे हैं. कोई गुरूजी शराब पीकर स्कूल में हंगामा काट रहे हैं तो कोई गुरूजी दिललगी में इतने मशरूफ हैं कि एक दो नहीं चार शादी तक कर ले रहे हैं. मामला बेगूसराय के कोरजाना इलाके से जुड़ा है. यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कुछ महिलाओं ने एक टीचर को धोना शुरू कर दिया.दरअसल बाद में यह पता चला कि गुरुजी की पत्नी ही अपनी सहेलियों के साथ शिक्षक को पीट रही थीं. एक दो नहीं कुल 4 शादी कर चुके हैं गुरुजी दिलफेंक गुरूजी की पत्नी ने यह खुलासा किया कि बच्चों को संस्कार का पाठ पढ़ाने वाला यह गुरुजी पहले से तीन शादी किए हुए थे. मैं इसकी तीसरी पत्नी हूं. महिला का कहना है कि इस गुरुजी ने कुछ दिनों पहले एक और शादी की और उस महिला को खगड़िया के होटल में रखे हुए है. चौथी शादी की बात सुनते ही तीसरी पत्नी भड़क गई और सरेआम स्कूल में ही अपनी सहेलियों के साथ अपने पति को जमकर पीटा.