1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Fri, 13 Mar 2020 11:03:09 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय में गुरुवार की शाम छात्र नीतीश कुमार उर्फ गुज्जा की हत्या के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए हैं। आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने नगर थाना से लेकर एसपी ऑफिस तक मार्च निकालने के बाद एसपी ऑफिस के सामने सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।
मौके पर सैकड़ों लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर डटे हुए हैं। आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि जिला में अपराध पूरी तरह से बेलगाम है। पुलिस प्रशासन सिर्फ लाश उठाकर पोस्टमार्टम करवाना ही अपनी ड्यूटी समझती है। पैसा के बल पर बदमाशों को निर्दोष करार दे दिया जा रहा है। जिसके कारण आए दिन जिला में हत्या और लूट की घटना चरम पर पहुंच गई है।
बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के लोहियानगर गुमटी पर छात्र नीतीश कुमार अपने घर से खाना खाकर घूमने के लिए गया था उसी दरमियान अपराधियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी और मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गये थे।