बहन के लव मैरिज से नाराज़ भाई ने कर दी हत्या, शादी के 5 साल बाद आई थी घर

1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Oct 2022 12:05:16 PM IST

बहन के लव मैरिज से नाराज़ भाई ने कर दी हत्या, शादी के 5 साल बाद आई थी घर

- फ़ोटो

NAWADA: भाई बहन का रिश्ता सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। लेकिन, नवादा जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां एक भाई ही अपनी बहन का दुश्मन बन गया और उसकी हत्या कर दी। वजह सिर्फ ये है कि बहन ने प्रेम विवाह किया था। घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेमदारगंज गांव की है। 




सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार चांदनी ने 5 साल पहले गांव के ही कुंदन कुमार चौधरी से लव मैरिज की थी। चांदनी के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। 28 सितंबर को वह अपने पति के साथ घर आई हुई थी। शुक्रवार देर रात वह अपने सास के साथ दवा खरीदने बाजार गई हुई थी, इतने में ही उसके भाई कुंदन ने उसे देख लिया और उसे गोली मार दी।




मौके पर पहुंची अकबरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।