पटना: पढ़ी-लिखी बेटी की शादी अनपढ़ और काले लड़के से हुई तय, दुखी मां ने ज़हर खाकर दे दी जान

1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Jan 2020 08:44:02 AM IST

पटना: पढ़ी-लिखी बेटी की शादी अनपढ़ और काले लड़के से हुई तय, दुखी मां ने ज़हर खाकर दे दी जान

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना में एक 40 साल की महिला ने सुसाइड कर लिया है. कम पढ़े-लिखे और काले रंग के लड़के से बेटी की शादी तय होने से महिला बेहद परेशान थी. उसने अपने घर के लोगों से इसका विरोध भी किया, लेकिन परिवारवालों ने उसकी एक ना सुनी, जिसके बाद गुस्से में उसने जान दे दी.


घटना मनेर के दरवेशपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि संजू देवी नाम की महिला की बेटी पढ़ने-लिखने में काफी होनहार है. जिसकी शादी एक कम पढ़े-लिखे और काले रंग के लड़के से फिक्स हो गई. संजू इस रिश्ते से खुश नहीं थी, उसने कई बार घर के लोगों को समझाया कि वो अपनी बेटी की शादी कम पढ़े-लिखे लड़के से नहीं करना चाहती है. लेकिन घर के लोगों ने उसकी बात नहीं मानी.


संजू के बार-बार मना करने के बाद भी परिवार के लोग मानने को तैयार नहीं हुए, इस वजह से आए दिन संजू का परिवारवालों से झगड़ा भी होता था. जिससे नाराज होकर उसने जहर खा लिया. जिसके बाद आनन-फानन में महिला को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में मृतका के भाई का बयान दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.