1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Wed, 27 Nov 2019 12:14:26 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: इस वक्त की बड़ी ख़बर भागलपुर से है, जहां एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना नवगछिया की है.
बताया जा रहा है कि बाइक से तीन लोग पूर्णिया जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी. जिसके बाद तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर गाड़ी के साथ फरार हो गया.
पूरी घटना नवगछिया के साहू परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर के पास की है. वहीं इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने जगतपुर के पास रोड जाम करके हंगामा और प्रदर्शन किया. वहीं तीन लोगों की मौत से मृतक के परिवार में मातम का माहौल है.